नैनवा.एक ओर जहाँ प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदुषण के कारण प्रदेश का ए क्यू आई लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के बूँदी ज़िलें के नैनवा में स्थित पीएम श्री रा. उ. मा. विद्यालय की पथरीली ज़मीन पर पेड़ पौधे उगाना मुश्किल काम था, लेकिन विद्यालय की प्रधानाचार्य विभा गौतम ने स्टाफ और छात्रों के साथ मिलकर दो वर्षो में लगभग 200 पेड़ पौधे उगाकर विद्यालय परिसर को हरा भरा बनाकर विद्यालय को पर्यावरण प्रदुषण कम कर छात्रों को शुद्ध हवा में अध्ययन करने का वातावरण बनाया

  1. दो सालो का सफऱ ,,,,,,,,,,,

 प्रधानाचार्य विभा गौतम ने यहाँ 2022 में प्रधानाचार्य पद संभाला.।. उस समय विद्यालय की चार दीवारी मेन गेट पर अतिक्रमण था, पथरीला मैदान और परिसर के अंदर खाली ज़मीन थी विभा गौतम ने स्टाफ और छात्रों के साथ हरियाली विकसित करने की ठानी.

  इसके लिए उनके द्वारा शाला विकास कोष और भामाशाहो के सहयोग से 150 ट्रेक्टर मिट्टी डलवाई गई साथ ही पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए चारो तरफ तारबन्दी भी करवाई गई. प्रधानाचार्य विभा गौतम ने विगत 2 वर्षो में विद्यालय परिसर में लगभग 200 पेड़ पौधे लगाकर उनकी सुरlक्षा के साथ ही बाल वाटिका और बगीचे का निर्माण भी करवाया.

उम्मीद हैं उनके इस कार्य से और विद्यालय भी प्रगति के सोपान छड़ेगे.