गुजरात के अहमदाबाद स्थित भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी. 147वीं रथयात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. इस बीच गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद हर्ष संघवी ने मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज, ट्रस्टी महेंद्र झा, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर समेत अधिकारियों के साथ बैठक कर रथयात्रा की तैयारी को लेकर जानकारी प्राप्त की.  

गौरतलब है कि रथयात्रा के दिन मंगला आरती में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहते हैं. मुख्यमंत्री रथ खींचकर यात्रा का प्रस्थान करवाते हैं. बता दें कि रथयात्रा अहमदाबाद शहर में 18 किलोमीटर के रूट पर निकलती है. इस दिन सुबह 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेते हैं.