अधिक तापमान की वजह से सहरिया समुदाय की एक मोटरसाइकिल व दो टापरीया जलकर राख हो गयी
शाहाबाद
केलवाड़ा के समीप किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत खाखरा के गाँव सुंडा में अधिक तापमान के चलते सुनील सहरिया की मोटरसाइकिल में आग लग गयी और जलकर राख हो गयी।साथ मोटरसाइकिल की आग से सुनील सहरिया व भीमा सहरिया की दो टापरिया में भी आग लग गयी।इनके अंदर रखे खाने पीने,बिस्तर,कपड़े आदि सामान जलकर राख हो गये। गाँव में जैसे ही मोटरसाइकिल से आग की लपटे उठी तो गाँव के लोग दोड पड़े और आग बुझाने का प्रयास भी किया मगर तापमान इतना अधिक था कि आग पर क़ाबू पाना मुश्किल था।आग से मोटरसाइकिल व सामान जलने के अलावा कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई है।दोनों सहरिया परिवारों का काफ़ी नुक़सान हो गया है।इनके पास खाने पीने व ओढ़ने बिछाने का कोई भी सामान नहीं बचा है।