दिनांक 29.03.25 से 06.04.25 तक रेलवे खेल मैदान दाहोद में LRS शॉप द्वारा मुकेश कश्यप मेमोरियल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया (राज कापड़िया 9879106469 समाचारक देने हेतू संपर्क करें )इस टूर्नामेंट में कुल 04 टीमों ने हिस्सा लिया था सभी टीम को मर्ज कर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट का फाइनल आज दिनांक 06.04.2025 को हुआ जिसमें वैगन शॉप+वेल्डिंग +BRS की टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया वही दूसरी तरफ LRS+p&f + lab + LRS insp रनर अप रही। इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन LRS शॉप की टीम द्वारा किया गया है । इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिन लोगों जिस तरह का भी साथ दिया है उन सभी लोगों का LRS की टीम धन्यवाद करती है।