रेल प्रशासन ने पार्सल के लेन-देन पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। रेलवे के इस कदम से व्यापारियों का माल अटक गया है। रेलवे ने दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज सहित) पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में पार्सल गोदाम और प्लेटफार्म पार्सल पैकेज, पैकिंग से मुक्त कर दिए गए हैं। सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर और वीपी (डिमांड वीपी) सहित आवक और जावक दोनों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ले जाने की अनुमति दी जा सकती है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पत्र-पत्रिकाओं को अनुमति
सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं का पालन करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी गई है। यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के उक्त स्टेशनों से शुरू होने वाली अथवा पासिंग ट्रेनों के सभी प्रकार के पार्सल लेन-देन पर लागू है।