*गुनौर विधानसभा के अंतर्गत देवरी बांध में भ्रष्टाचार का बड़ा घपला*

*किसानों एवं सामाजिक संस्थाओं ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की जांच ना होने पर होगा आंदोलन* 

पन्ना: पन्ना जनपद के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा देवरी बांध निर्माण भ्रष्टाचार होने का बहुत बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है धीमी गति से विगत 6 वर्षों से चल रहा बांध निर्माण में मिड़ासन नदी की बालू का इस्तेमाल मेड मे किया गया पत्थर का इस्तेमाल रेतीला पत्थर से किया गया है सामग्री गुणवत्ता युक्त नहीं है।

बंधा से नहर का अभी हाल निर्माण जारी है जिसमें गुणवत्ता युक्त सामग्री नहीं लगाई जा रही। नहर निर्माण का

मौके पर पीएचई विभाग के एसडीओ एवं इंजीनियर जांच कर चुके हैं। जस्ट से बनाई जाने वाली नहर की पुलिया सरिया पतला लगाने की जांच राष्ट्रीय खाद आपूर्ति मजदूर संघ के पन्ना जिला अध्यक्ष एवं आदिवासी दलित क्रांति सेना के (बुंदेलखंड) संयोजक के पी सिंह बुंदेला ने मौके पर देखा एवं मिश्रा ठेकेदार से बातचीत की ठेकेदार ने बताया कि शासन के मनसा अनुरूप स्टीमेट के आधार पर ही काम किया जा रहा है।

श्री बुंदेला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उचित कार्यवाही नहीं होती तो यह क्षेत्र के किसानों को लेकर साथियों सहित एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। स्ट्रीममेट अनुरूप बांध का निर्माण नहीं होता बांध बरसात में अगर यह रिश्ता है टूटता है एक बड़ी जनहानि का नुकसान होगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन पर होगी। ग्राम- देवरी, भगेपुर, मुराज, रनवाहा, कुल्हुवा, बख्तरी बराछ, धनगढ़, विधाता हार, घटारी एक दर्जन ग्रामों को इस बांध निर्माण से लाभ होगा हो रहे निर्माण कार्य से जनता खुश है पर निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त ना होने से दुखी भी है।