दीवाली से पहले कई स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। खासकर फ्लैगशिप सेगमेंट में ब्रांड्स ने अच्छी तैयारी कर ली है। वनप्लस आईकू और ऑनर जैसे ब्रांड नए फोन लेकर आ रहे हैं। यह सभी फोन 2930 और 31 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। यानी दीवाली पर स्मार्टफोन बाजार अच्छा-खासा जगमग होने वाला है। आइए अपकमिंग डिवाइस के बारे जानते हैं।
दीवाली से पहले स्मार्टफोन बाजार रोशन होने वाला है। इस महीने की लास्ट डेट तक कई फोन लॉन्च होने वाले हैं। Xiaomi, iQOO और Oneplus जैसे बड़े ब्रांड फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 29,30 और 31 अक्टूबर की डेट लॉन्च के हिसाब से बुक रहने वाली है। यहां अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं।
Xiaomi 15 series (चाइना)
शाओमी की फ्लैगशिप सीरीज 29 अक्टूबर को चाइना में लॉन्च हो रही है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite SoC मिलेगा। Xiaomi 15 में 6.46 इंच का 1.2K 120Hz OLED पैनल होने की उम्मीद है। प्रो वेरिएंट में बड़ी स्क्रीन हो सकती है। सीरीज में 5,500mAh की बैटरी होगी। जो 90W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। पूरी खबर
- लॉन्च डेट- 29 अक्टूबर
- सेगमेंट- फ्लैगशिप
-
Nothing Phone (2a) Community Edition (ग्लोबल)नथिंग फोन (2a) का कम्युनिटी एडिशन 30 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च हो रहा है। नथिंग फोन (2a) कम्युनिटी एडिशन की कीमत मौजूदा वेरिंट के समान ही हो सकती है, जो कि बेस मॉडल के लिए 23,999 रुपये है। फोन की एंट्री मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 Pro चिपसेट के साथ हो सकती है।