उज्जैन में नगर निगम द्वारा तोपखाना, बेगमबा और हरी फाटक ब्रिज के आसपास के क्षेत्र में मांस मटन की दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा दुकान के बाहर तक किए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई उपायुक्त चंद्रशेखर निगम के मार्गदर्शन में निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा की गई। साथ ही रामघाट, महाकाल क्षेत्र, रामघाट, देवासगेट इत्यादि क्षेत्रों में भी दुकान व्यवसाइयों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण हटाए जाने से पहले नगर निगम गैंग द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मुनादी भी की गई कि जिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण किया गया है, वे तत्काल अपना अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा नगर निगम द्वारा सामान जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। मुनादी के बाद जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का अतिक्रमण नहीं हटाया, ऐसे दुकानदारों पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए सामान जप्त किया गया।
नगर निगम के साधारण सम्मेलन में महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग स्थित मांस मटन की दुकानों को हटाए जाने के संबंध में चर्चा करते हुए पार्षदों द्वारा विचार रखे गए थे। इस पर नगर निगम सभापति कलावती यादव ने व्यवस्था दी कि यह अधिकार क्षेत्र निगम आयुक्त का है। वे नियमों का पालन करते हुए संपूर्ण शहर से मुख्य मार्गों पर खुले रूप से मांस मटन का विक्रय न हो, इसका पालन व्यवसाइयों से करवाया जाए।