राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार कोविड की स्थिति पर बैठक करेगी। जानकारी के मुताबिक, राजधानी में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन और जांच के नोडल अधिकारी व एलएनजेपी समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे। इसमें दिल्ली में कोविड संक्रमण की स्थिति पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि कोविड से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर सरकार कुछ कठोर कदम उठा सकती है
कोरोना के 300 नए मामले आए, 2 की मौत
गौरतलब है कि मंगलवार (28 मार्च) को 214 नए मामले सामने आए थे। वहीं, बुधवार यानी 29 मार्च को यह बढ़कर तीन सौ हो गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर 11.82 प्रतिशत से बढ़कर13.89 प्रतिशत पहुंच गई है। 24 घंटे में 163 मरीज ठीक हुए लेकिन दो की मौत हो गई