भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा के कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो को ध्वस्त करने पर खुशी का इजहार किया गया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल ने बताया कि 22 अप्रेल को पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा पहलगाम में 26 पर्यटको की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके जवाब में भारतीय सेना ने 6 मई देर रात्रि को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो पर मिसाइल हमला करके बदला लिया है जिसमें सैकड़ो आतंकवादी मारे गए है जिसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी,जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा,पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान,वरिष्ठ नेता गणपत बांठिया,नगर मंडल अध्यक्ष योगेश गहलोत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजनता ने भारतीय सेना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताकर एक दूसरे को बधाई दी है।

भरत मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है ये आज का भारत है घर में घुसकर आंतकियो का खात्मा करना जानता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और रहेगा।

अमराराम चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर उन निर्दोष बहनों का बदला है जिन्होंने अपना सुहाग आंतकी हमले में खोया था।हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा था कि हमारी सेना इस आतंकी हमले का बदला लेगी।

महेश बी चौहान ने कहा कि ये आज का भारत है और आज का भारत दुश्मन को जवाब उसी की भाषा में देना जानता है।

उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए व भारतीय सेना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए एक दूसरे को बधाई दी।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल,जिला मंत्री खेताराम प्रजापत,शंकर भाटी, महेंद्र श्रीमाली,खिमाराम जाट,सुरेश माली, गौतम जीनगर, गौतम माली,जनक माली, हुकमेश राठौड़,प्रवीण खत्री,भरत माली सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित रहे।