राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गुजरात यात्रा पर पधारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ऊष्मापूर्ण स्वागत किया
गांधीनगर, गुजरात : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर अहमदाबाद पहुँचे। राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का ऊष्मापूर्ण स्वागत किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अपर मुख्य सचिव कमल दयाणी, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक, मेजर जनरल गौरव बग्गा, अहमदाबाद जिला कलेक्टर प्रवीणा डी.के., मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी संकेत सिंह, वरिष्ठ अधिकारियों तथा अफसरों ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन कर उनका स्वागत किया।