अधिकारी आमजन के प्रति रहें संवेदनशील, परिवादों का समय पर करें निस्तारण- जिला कलक्टर

बालोतरा, 03 मार्च। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने सोमवार को उपखण्ड बायतु का भ्रमण कर उपखण्ड कार्यालय, पंचायत समिति एवं पुलिस थाने के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने उपखण्ड कार्यालय में स्थापना, लेखा, राजस्व शाखा, कम्प्यूटर कक्ष, न्यायालय कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होने पंचायत समिति कार्यालय के लेखा शाखा, निर्माण शाखा, संस्थापन शाखा, स्वच्छ भारत मिशन शाखा का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुदृढ़ कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर की जांच की व पीएम आवास योजना की लंबित स्वीकृतियां जारी करने, पेंडेंसी निपटाने व स्वच्छ भारत मिशन में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि परिवादियों से संवेदनशील व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें। साथ ही कार्यालय में ई-फाइल प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू करें। निरीक्षण के दौरान उन्होने पंचायती राज संबंधित विकास कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृति हों रखें कार्यों को समय पर पुरा करवाने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर श्री यादव ने पुलिस थाने का अवलोकन कर कहा कि थाने में आई शिकायतों का समय रहते शीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई करें। ताकि किसी भी शिकायतकर्ता को कोई परेशानी न हो। वही अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिये। उन्हें थानाधिकारी को निर्देश दिये कि वह गांवों का भ्रमण करें ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु नियमित रूप से सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी, बायतु वृत्ताधिकारी शिव नारायण चौधरी,थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।