आरक्षण से वंचित एससी/एसटी समाज संघर्ष समिति की बैठक में बनाई आंदोलन की रूपरेखा 

कोटा, 28 जनवरी।

आरक्षण से वंचित एससी/एसटी समाज संघर्ष समिति की बैठक नयापुरा स्थित नागा जी के बाग पर आयोजित की गई। अध्यक्षता पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल ने की। मुख्य अतिथि समिति के 

प्रदेश संयोजक राकेश बिडावत थे। विशिष्ट अतिथि के रुप मे प्रदेश समिति सह संयोजक घनश्याम बडतिया, चुन्नीलाल भील, नारायण डांगोरिया, रविकान्त राय, अरविन्द भील मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के रुप में राकेश सफेला ने विचार व्यक्त किए।

पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल ने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी शोषित और वंचित समाज को सही मायने में एससी एसटी आरक्षण में लाभ नहीं मिल पाया है। सरकार को कोटे में कोटा तुरन्त प्रभाव से लागू करना चाहिए। जिससे वंचित समाज को इसका लाभ मिल सके। प्रदेश सहसंयोजक घनश्याम बडतिया ने बताया कि सरकार को आगामी राजनैतिक और सरकारी भर्तियों में वर्गीकरण के आधार पर नियुक्तियां करनी चाहिए। 

पूर्व सफाई आयोग सदस्य राजस्थान सरकार नारायण डान्गोरिया ने बताया कि आज आरक्षण का फायदा एससी एसटी समाज में पांच छः जातियों को ही मिल रहा है। एससी एसटी में करीब 71 समाज में से 55 से ज्यादा जातियां आरक्षण से वंचित हैं। 

प्रदेश सह संयोजक चुन्नीलाल आजाद ने कहा कि भील समाज इस लड़ाई को पिछले 20 सालों से लड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला राज्य सरकार की ओर से जल्दी लागू करना चाहिए। 

युवा नेता अरविन्द भील ने चेतावनी दी की सरकार आरक्षण में वर्गीकरण जल्दी लागू करे, अन्यथा वंचित समाज के युवा उग्र आन्दोलन करने को विवश होंगे। कोटा सम्भाग सह प्रभारी रविकान्त राय ने संगठन संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीने में संगठन संरचना को तहसील स्तर पर ले जाएंगे। उसके बाद बड़े स्तर पर लाखों की संख्या में पूरे राजस्थान में आन्दोलन किए जाएंगे।

*संयोजक नियुक्त किए*

बैठक के दौरान प्रदेश समिति संयोजक राकेश बिडावत ने संगठन संरचना को बढ़ाते हुए कोटा सम्भाग की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें कोटा संभाग प्रभारी प्रदेश सह संयोजक चुन्नीलाल आजाद भील, सह प्रभारी रविकान्त रॉय, कोटा संभाग संयोजक राकेश सफेला, सह संयोजक राजूलाल भील बूंदी, विजय बिंजरावत (गवारिया बंजारा) एवं बाबू लाल बडेरा, कोटा जिला संयोजक राजेंद्र बंजारा, जिला सह संयोजक सुरेश पचेरवाल एवं श्याम दोहरिया, बून्दी जिला संयोजक राधेश्याम वर्मा (नट), सह संयोजक शिवराज भील, देवी लाल भील एवं हीरा लाल नकवाल को, झालावाड़ जिला संयोजक सोनू भील, सह संयोजक कुंदन पंवार, बारां जिला संयोजक चिंताराम सहरिया, सह संयोजक जोगमल परमार को नियुक्त किया।