जी.एस.एम स्क्वाड संस्था द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर कोटा में 14 और 15 जनवरी दो दिन का निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संक्रांति पर चाइनीज मांझे की वजह से कई पक्षी घायल हो जाते है।संस्था अध्यक्ष सोनल गुप्ता ने बताया इस शिविर में आने वाले हर पक्षी का हम निशुल्क उपचार करवाते है साथ ही अगर पक्षी कही ऐसी जगह फंस गया है जहां से निकल नहीं पा रहा है तो हमारी टीम तुरंत जाके उसे बचाने का काम भी करती है। शिविर में दो दिनों में 63 पक्षियों का इलाज किया गया जिनमें कबूतर , तोते , चिड़िया शामिल है। इसी दौरान 7 गोमाता का भी उपचार किया गया जिनके पैरों में मांझा उलझने की वजह से पैर में कट लग गया था । शिविर में महिमा गुप्ता, कपिल शर्मा, उर्वशी गहलोत, खुशबु गहलोत, रुद्र गहलोत सहित कई पशुप्रेमियों ने अपनी सेवाएं दी।