राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में 1-2 सीटों को छोड़ कर बाकी सभी पर बीजेपी के जीतने के चांस ज्यादा माने जा रहे थे. लेकिन हुआ ये कि भजनलाल शर्मा और किरोड़ीलाल मीणा के गढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. राजस्थान की पूर्वी लोकसभा सीटों में अलवर लोकसभा सीट को छोड़ कर अन्य सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बीजेपी की इस करारी हार के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के लिए खतरे की घण्टी बज चुकी है. बीजेपी ने पूर्वी राजस्थान की लोकसभा सीटों पर प्रभूत्व स्थापित करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन वह पार्टी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाये. नतीजा यह रहा कि अलवर लोकसभा सीट को छोड़कर किसी भी सीट पर भाजपा जीतने में सफल नहीं हुई    पूर्वी राजस्थान में अलवर, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट आती है.  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रदेश की इन पूर्वी सीटों पर जीत की बड़ी उम्मीद थी. लेकिन, सीएम भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले की लोकसभा सीट भी नहीं बचा पाए. राजस्थान में बीजेपी की बड़ी हार के बाद लोग तमाम तरीके के कयास लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि बीजेपी की इस हार के बाद सीएम भजनलाल शर्मा की कुर्सी खतरें में है. वहीं, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे वाला बयान भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.प्रदेश की इन 4 लोकसभा सीटों में से दो सीटें भरतपुर और करौली-धौलपुर SC आरक्षित थी. वहीं, दौसा लोकसभा सीट ST आरक्षित थी. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 14 पर बीजेपी,10 पर इंडिया गठबंधन और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की है.