बाड़मेर, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने पुलिस थाना में बनाए गए स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया l उन्होंने पुरुष एवं महिला बंदी गृह,मालखाना एवं पुलिस बैरकों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले हर परिवादी के साथ के सदभावपूर्ण व्यवहार करें। साथ ही प्रत्येक परिवादी को उसकी परिवाद की प्राप्ति रसीद देना सुनिश्चित करे। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आमजन में विश्वास कायम करते हुए अपराधियों में भय कायम करने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधियों पर निगाह रखने को कहा। जिला कलक्टर ने अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस से सतर्क रहते हुए निरोधात्मक उपाय करने एवं अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए l उन्होंने थानाधिकारी विक्रम चारण को संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से सतत सवांद रखने, पुलिस मित्रों का सहयोग लेने एवं सीएलजी की बैठकों को नियमित रूप से करवाने के निर्देश दिए।