पलाई.कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य सेवा शिविर बुधवार कों आयोजित किया | पलाई चिकित्सा प्रभारी डॉ. भवानी सिंह मीणा ने बताया की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य सेवा शिविर में सामान्य बीमारियां, संचारी व गैर संचारी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग व रक्तचाप, मधुमेह आदि से पीड़ित 320 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया.जिनमे से आवश्यक होने पर 185 लोगो की ब्लड प्रेशर,180 लोगो की शुगरऔर 10 लोगो की टीबी की स्कैनिंग की जाँच की गई. इस दौरान  मोके पर 5 आयुष्मान कार्ड, 8 आभा कार्ड  बनाये गए. साथ ही जाँच कर मरीजों का उपचार किया गया और गंभीर बीमारियों  से ग्रसित लोगो को सलाह प्रदान कर रैफर किया  गया.इस दौरान डॉ. भवानी सिंह मीणा, डॉ. सुनील कुमार साँवारिया, दंत चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश मीणा, नेत्र चिकित्सक नीरजन सैन, डॉ. मोहित धाबाई,आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार मेहरा सीएचओं, विक्रम सिंह, मैना चौधरी, दिनेश नागर, मुकेश कुमार बैरवा, एएनएम पूजा मेहरा सहित समस्त एएनएम व आशा कार्यकर्त्ता एवं कर्मचारी मौजूद रहे.