लायंस क्लब कोटा सेंट्रल के गीता जयंती सप्ताह के अंतर्गत छात्रों के लिए गीता ज्ञान कार्यशाला रखी गई अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि मार्गशीष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को कर्मण्येवाधिकारस्ते समझाते हुए गीता का उपदेश दिया था अतः इस दिवस को गीता जी का जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता हैं
इसी संदर्भ में बृजराजपुरा स्थित महेश बाल विद्या निकेतन में पांचवीं और छठी क्लास के छात्रों के साथ एक कार्यशाला रखी गई जिसको मोटिवेशनल स्पीकर गीतावृती मनीषा गांधी ने संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि अपने दिन की शुरुआत प्रभु स्मरण के साथ माता पिता को प्रणाम करके करना चाहिये अनुशासन का पालन घर व स्कूल दोनों जगह करना चाहिए रोज का काम रोज करने से स्मरण शक्ति तेज होती है अपने साथियों की मदद हमेशा करना चाहिए ये सब बातें कृष्ण लीलाओं से जोड़ते हुए बताई गईं इस अवसर पर गीता परिवार अध्यक्ष नीना मर्चूनिया, स्कूल उपाध्यक्ष नन्द किशोर काल्या, रामकृष्ण बागला, शिक्षाविद रवि झंवर, ललित बाहेती, रीजन चेयरमैन दिनेश खुवाल, स्कूल प्रिंसिपल निशा मालू एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे
सेक्रेटरी राधा खुवाल ने बताया कि पूरे सप्ताह ज्ञान शाला, प्रश्नोत्तरी एवं गीता पुस्तक वितरण कार्यक्रम किए जाएंगे