जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 299 जा.फो., स्थाई वारण्टी, भगोडा तथा आपराधिक तत्वो के विरुद्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस थाना लाखेरी पर श्री सुभाषचन्द्र उ.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर न्यायालय श्रीमान जेएम साहब लाखेरी के सरकार बनाम ईश्वर केस नं.543/2018 धारा 8/27 NDPS ACT मे स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी तथा थाना स्तर का टाँप - 10 स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी ईश्वर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।