जयपुर के सरकारी स्कूल में पोस्टेड दृष्टिहीन टीचर अजय देवेंदा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने फफक पड़े। टीचर ने कहा- स्कूल में बच्चों से पैर दबवाने वाली टीचर, प्रिंसिपल मुझे धमका रहे हैं। लगातार परेशान कर रहे हैं। मुझे फंसाने की धमकी दे रहे हैं। गलत बयान देने के लिए मुझपर दबाव बना रहे हैं। अगर मैं गलत हूं तो मुझे जूते मार लो, पर परेशान तो मत करो।अजय देवेंदा करतारपुरा (जयपुर) स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में पोस्टेड हैं। इसी स्कूल में तैनात टीचर रेखा सोनी का 7 अक्टूबर को एक वीडियो सामने आया था। इसमें बच्चे उनके पैर दबाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद रेखा सोनी को एपीओ कर दिया गया था।इसी मामले को लेकर अजय देवेंदा बुधवार सुबह 9 बजे शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे। रोते हुए कहने लगे- मुझ पर झूठे बयान देने का दबाव बनाया जा रहा है। रोते हुए वे इतना कह गए कि यदि मैं गलत हूं तो मुझे जूते मारो, लेकिन बेवजह परेशान मत करो। रेखा सोनी स्कूल में आकर मुझे धमकाती हैं। अजय देवेंदा ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण पाल सिंह, प्रिंसिपल अंजू और टीचर रेखा सोनी की शिकायत की है।