मंडाना। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जम्मू में राजस्थान प्रवासी प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें लाडपुरा विधायक कल्पना देवी मौजूद रही। जहां विधायक ने मुख्यमंत्री को मढ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरिंदर कुमार भगत के पक्ष में की जा रही चुनावी गतिविधियों एवं लगातार हो रहे चुनाव प्रचार के बारे में अवगत कराया। इस बैठक में विधायक के साथ लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से गये प्रवासी प्रभारी भी शामिल रहे। 

पश्चात विधायक कल्पना देवी ने मढ विधानसभा क्षेत्र सीट-80 के प्रत्याशी सुरिन्द्र कुमार भगत जी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया एवं बैठकें ली। जहां विधायक ने फलियान मण्डल के बूथ नम्बर 104 एवं चुनाव प्रचार के दौरान मढ मण्डल के गांव लयल एवं ग्राम शामा चक व शामाचक बी के बूथ नं. 1, 22, 28, 29, 46, 63, 47 में बूथ कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी के पक्ष में बैठक ली एवं सभी को भाजपा के पक्ष में वोट दिलाने की अपील की।