अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम -2024 का आयोजन सीएडी ग्राउंट में 16 नवम्बर को किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है, तैयारियां की जा रही है, महिलाएं और बेटियों ने बडी जिम्मेदारी निभाते हुए घर-घर पीले चावल बांटने का बीडा उठा रखा है। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा की ओर से आयोजित किए जा रहे अन्नकूट महोत्सव व महासंगम को लेकर वैश्य समाज के सभी घटकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। अध्यक्ष दिनेश विजय व मुख्य संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता ने बताया कि समाज की बेटियों ने इस बार बड़ा बीड़ा उठाया है । रविवार को युवती प्रकोष्ठ की बैठक में कई महत्वपूर्ण नवाचार से लबरेज निर्णय लिए गए । युवती अध्यक्ष महिमा बंसल व महामंत्री लवि विजय के नेतृत्व में रविवार को बेटियों द्वारा ही अन्नकूट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया गया । घर-घर पीले चावल बांटने का अभियान भी बेटियों के जिम्मे हैं जिसे वह बखूबी निभा रही हैं। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश चुने वाले के अनुसार इस बार का अन्नकूट ऐतिहासिक होगा जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सन 2000 से 2010 के बीच दो बेटियों के जन्म होने वाले परिवारों का सम्मान किया जाएगा जिससे बेटियों के प्रति समाज में सम्मान व आत्मीयता विकसित हो सके । जिला समन्वयक मुकेश विजय व कोटा संभाग प्रभारी आर के राजवंशी ने बताया कि इसके साथ ही महिलाओं की बैठकें चल रही हैं और जहां भी अन्य घटकों के अन्नकूट हो रहे हैं वहां जाकर निमंत्रण दे रही हैं।

-वैश्य घटको में हुवे वैवाहिक संबंध वाले परिवार का होगा सम्मान 

महामंत्री भुवनेश गुप्ता के अनुसार समाज में ज्यादातर अविवाहित युवक युवतियों द्वारा एक दूसरे घटको में विवाह करने की चलन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है । 2019 के बाद वैश्य घटको में विवाह कर चुके जोड़ो का सम्मान किया जाएगा जिसे उचित मैच समय पर मिलने से विवाह जल्द ही ही सकेंगे । 

-पाँच सौ बेटियों की टीम करेंगी पारिवारिक आतिथ्य की अभिव्यक्ति 

युवती कोषाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल व उपाध्यक्ष प्रियंका विजय बताती है कि इस महाकुंभ में बेटिया की टीम एक ड्रेस कोड में नजर आएगी साथ ही एक पाँच सौ युवतियां एक ड्रेस कोड में सभी की पंडाल में समाज बंधुओं का पारिवारिक वातावरण बनाएगी और आतिथ्य की अनुपम झांकी सजाएगी । सभी अपने हाथों से थाल सजाकर सौपेंगी और सेवा करेंगी।

बैठक में महिमा बंसल ( युवती अध्यक्ष), लवी विजय (युवती महामंत्री), गरिमा अग्रवाल (युवती कोषाध्यक्ष), प्रियंका विजय (उपाध्यक्ष), आयुषी गांधी, अंकिता ,मंगल,अंजलि जैन, आयुषी विजय, लविषा विजयवर्गीय, गुण अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, इशिका विजय, कृति विजय, चिरांक्षा विजय, अंकिता ,कविता शामिल रही ।