बाड़मेर, 21 अक्टूबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने निर्देश दिए कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अधिक समय से लंबित प्रकरणों, उच्च स्तर से प्राप्त प्रकरणों को समय सीमा को ध्यान रखते हुए गुणात्मक रूप से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अधिकारी अपने-अपने विभागों के सम्पूर्ण संतुष्टि स्तर को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन और मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए टाइमलाइन तय करने के निर्देश दिए।

 जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई प्रकरण उनके विभागीय उच्चाधिकारियों या राज्य स्तरीय अधिकारियों के स्तर पर लंबित है, तो उस पर आवश्यक रिपोर्ट भिजवाते हुए दूरभाष पर वार्ताकर ऐसे प्रकरणों को निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सीएमआईएस पोर्टल के बकाया बिन्दुओं की एक्शन टेकन रिपोर्ट तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि हमारा उद्देश्य आमजन को राहत देना होना चाहिए। उनके द्वारा जो विधिक परिवेदना प्रस्तुत की जाए, उसका निस्तारण तुरंत होना चाहिए। अधिकारी स्वयं के स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा करें और निस्तारण की प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों की मॉनटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यमत्री बजट घोषणाओं से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार प्रगति का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों के सम्बंध में भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

 इस बैठक में जिला कलक्टर ने अन्तर विभागीय विषयों के बारे में भी जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों के आपसी समन्वय से ऐसे प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बाड़मेर शहर में दो जनता क्लिनिक खोलने के लिए भवन आवंटन का मुद्दा उठाया, जिस पर जिला कलक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

ये थे उपस्थित

 बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उपवन संरक्षक श्रीमती सविता दहिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र प्रतापसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव मितल, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह राणीगांव, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, अधीक्षण अभियंता सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।