बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपेयर को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने त्यौहारों को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एचएल मीणा को बरसात के दौरान खराब हुई सड़कों की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय एवं बीसलपुर परियोजना के अधिकारियों को जल जीवन मिशन एवं अन्य कारण से तोड़ी गई सड़कों को साथ के साथ रिपेयर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सड़कों के मध्य में स्थित विद्युत पोलों को प्राथमिकता से शिफ्ट करने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर ने होर्डिंग स्थापित करने के लिए सड़क के दोनों ओर खोदी गई इंटरलॉकिंग टाइल्स संबंधित फर्म से सही कराने के निर्देश नगर परिषद टोंक राजस्व अधिकारी राजपाल बुनकर को दिए।

जिला कलेक्टर ने मौसमी जनित बीमारियों की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव को निर्देश दिए कि बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां नियमित करें और प्रत्येक ग्राम पंचायत में फॉगिंग करवाई जाएं। इसकी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। जिला कलेक्टर ने पीएचइडी एवं बीसलपुर पेयजल परियोजनाओें के अभियंताओं को पेयजल शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पीएचसी में जेजेएम योजना में शत प्रतिशत पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करें।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि सत्यापन एवं दस्तावेजों की कमी से जिले का एक भी बालक-बालिका इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए समाज कल्याण, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।