नमाना क्षेत्र व आसपास के गांव में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते कस्बे से गुजर रही घोड़ा पछाड़ नदी में पानी की काफी आवक होने के चलते बने एनिकट में दो फीट की चादर चलना हुआ शुरू।

घोड़ा पछाड़ नदी में पानी की अच्छी आवक होने से क्षेत्र के किसानों की आस जगी है और साथ ही वाटर लेवल बढ़ने के भी आसर बने है।