कई बार मोबाइल रिचार्ज प्लान में 10 रुपये और 1 रुपये का मामूली अंतर तक देखने को मिलता है। ऐसे में लगभग एक कीमत पर आने वाले रिचार्ज प्लान को लेकर कंफ्यूजन हो ही जाता है। जियो (Jio) की ही बात करें तो कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को 239 रुपये और 249 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती है।
टेलीकॉम कंपनियां एक बड़े यूजर बेस के साथ कई तरह के रिचार्ज प्लान का ऑप्शन पेश करती हैं। हालांकि, कई बार तो रिचार्ज प्लान में 10 रुपये और 1 रुपये का मामूली अंतर तक देखने को मिलता है। ऐसे में लगभग एक कीमत पर आने वाले रिचार्ज प्लान को लेकर कंफ्यूजन हो ही जाता है। जियो की ही बात करें तो कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को 239 रुपये और 249 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। इन दोनों रिचार्ज प्लान में क्या अंतर है, कौन-सा प्लान कौन-से यूजर्स के लिए सही होगा, इस आर्टिकल में बता रहे हैं-
Jio 239 VS 249 प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जियो के 239 रुपये वाले प्लान में कंपनी की ओर से कुल 33GB डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं, जियो के 249 रुपये वाले प्लान में कंपनी की ओर से कुल 28GB डेटा ऑफर किया जाता है। ऐसे में सवाल यह बनता है कि कीमत ज्यादा देने पर भी कंपनी डेटा कैसे कम कर सकती है। दरअसल, इसकी सबसे बड़ी वजह वैलिडिटी बनती है। 10 रुपये के अंतर भर से ही वैलिडिटी में 6 दिन का फर्क आ जाता है।
239 रुपये वाला जियो प्लान