नैनवा कस्बे में नगरपालिका प्रशासन के उदासिन रवैये के कारण धोलाई मोहल्ला सुभाष काँलोनी में पिछले 10 दिनो से भरे पानी की निकासी नही हो पाने से काँलोनी के पीङित लोगो को भारी मुश्किलों का सामना करना पङ रहा है।काँलोनी में छोटे तालाब के औवरफ्लो पानी के गली मोहल्लो व घरो के अन्दर घुसा हुआ है।जिससे लोगो के घरेलू सामान के पानी मेंं भीग कर खराब हो जाने के साथ साथ चारो और भरे पानी में कांझी व मच्छर पैदा होने लग जाने से मौसमी बिमारियो का शिकार होना पङ रहा है।जिसके चलते काँलोनी के पीङित लोगो को भूखे प्यासे बक्सो पर या चारपाई के नीचे ईट पत्थर लगा कर सोने के लिए मजबूर होना पङ रहा है।इस सबंध में पानी से घिरे काँलोनी के पीङित महिला,पुरुषो का कहना है की कस्बे में लबालब हुए छोटे तालाब के पानी की निकासी परम्परागत रुप से हिरामन महाराज की तरफ से की जाती थी।लेकिन इस बार नगरपालिका प्रशासन द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर के पास से पानी की निकासी किये जाने से तालाब का औवरफ्लो पानी वन विभाग की नर्सरी से होता हुआ काँलोनी के गली मोहल्लो व घरो में आकर भर गया।।जिसकी नगरपालिका प्रशासन द्वारा निकासी नही किये जाने से काँलोनी में निवास करने वाले लोगो को भारी परेशानियो के दौर से गुजरना पङ रहा है।ऐसे में काँलोनी में निवास करने वाले कुछ परिवारो के पास दुसरी जगह रहने की.व्यवस्था हो जाने से वे अपने मकानो के ताले लगा कर काँलोनी को छोङ कर चले गये है।लेकिन बहुत से परिवारो के पास दुसरी जगह रहने की व्यवस्था.नही होने से उन्हे मजबूरी में कांझी व मच्छर युक्त पानी के बीच रहने के लिए विवश होना पङ रहा है।।लेकिन हाथ पर हाथ रख कर बैठे नगरपालिका व जिला प्रशासन के अधिकारी गली मोहल्लो में भरे पानी की निकासी के लिए किसी प्रकार के कोई प्रयास करने की बजाय लोगो को अपने भरोसे पर छोङ दिया है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |