जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की सात साल की मासुम नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के प्रकरण मे थानाधिकारी महिला पुलिस थाना के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घण्टे मे आरोपी अल्फेज खान का गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
पिडीता की माता ने दिनांक 13.09.2024 को उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी सात साल पुत्री के दिनांक 12.09.2024 को प्राईवेट पार्ट में ब्लीडिंग हो रही थी जिसका अस्पताल लेकर गये जहां पर डॉक्टर ने पुलिस को सुचना देने का कहा । तथा पुत्री से ब्लीडिंग होने का कारण पुछा तो मकान मालिक के लडके अल्फेज के द्वारा गलत काम करना बताया गया । इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 85/2024 धारा 308(2),64(1),64(2)(m),65(2) BNS 2023 व 3,4(2),5(L),6पोक्सो एक्ट महिला पुलिस थाना बून्दी में पंजिबद्व किया गया।