बून्दी। भीमलत महादेव के झरने में शनिवार को पैर फिसलने से से नीचे गिरे युवक के शव को सोमवार सुबह एसडीआरएफ और पुलिस के करीब 48 घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुंड से निकाल लिया। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा था।

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया है। मृतक युवक मंगाल ग्राम पंचायत के लाखा की झोपड़ियां निवासी दीपू कुमार मीणा था जो एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था. इधर मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही घर पर मातम पसर गया जहां आज राखी के दिन मृतक की दो बहनें भाई को राखी बांधने के लिए पीहर आई हुई थी लेकिन अचानक शनिवार को आए पुलिस के कॉल ने उनकी सांसें थाम दी।

 एक ओर जहां बड़ी बहनें सुनीता और ललिता अपने छोटे भाइयों शिवम और दीपू के राखी बांधने के लिए अपने ससुराल से पीहर आई हुई थी. इसके अलावा तीसरी बहन ने भी भाइयों के लिए रक्षाबंधन की तैयारी कर रखी थी. अचानक से आए पुलिस के कॉल से घर मे कोहराम मच गया था। पिछले 48 घंटों से सभी के द्वारा दीपू के सकुशल कुंड से निकलने की भगवान से विनती की जा रही थी लेकिन सोमवार सुबह शव कुंड में मिला तो उनकी आंखें नम हो गई। उधर भाई की कलाई पर राखी बांधने की हसरत लिए बैठी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.