वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव पर चल रही सियासी बहस के बीच भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों की जांच होनी चाहिए. इसके पीछे लैंड जिहाद चल रहा है. उन्होंने मांग रखी कि वक्फ बोर्ड की जमीनों को जब्त कर वहां गुरुकुल खोल देने चाहिए.विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मंगलवार को अमर जवान ज्योति पर एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बयान दिया है. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति और सनातन धर्म की ओर से उन्होंने पहले सरकारों को पत्र लिखे हैं कि वक्फ बोर्ड की सारी जमीनों की जांच करवाई जानी चाहिए. वक्फ बोर्ड में लैंड जिहाद चल रहा है और जमीनें इकठ्ठा करने का काम चल रहा है. आज आंकड़े सामने आ गए हैं. बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि यह क्या तरीका है कि कहीं भी जमीन देखी और बोर्ड लगा दिया जाता है. कागज में जमीन चाहे सरकारी विभाग की हो, वन विभाग की हो या किसी व्यक्ति विशेष की हो, लेकिन वक्फ बोर्ड अपना बोर्ड लगाकर कब्जा कर लेता है. इसकी जांच होनी चाहिए. जिस तरह से ये जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, यह देखना चाहिए कि इसके पीछे इनका क्या धंधा चल रहा है. भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य यहीं नहीं रुके और कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर ये जमीनों पर कब्जा करते हैं, फिर पट्टे बांट देते हैं. अपने चहेतों को जमीनें देकर वहां संस्थाएं चलाते हैं और किराया वसूल करते हैं. उन्होंने कागजों में हेराफेरी का भी आरोप लगाया है. उन्होंने दोहराया कि वक्फ बोर्ड के नाम पर लैंड जिहाद चल रहा है, जिसे रोकने की आवश्यकता है.