खींवसर में हनुमान बेनीवाल की हार के बाद राजस्थान के सियासी माहौल में तनाव जैसा माहौल है. दोनों ओर से ख़ूब व्यंग्य हो रहे हैं, तो भाषा का स्तर भी तार-तार हो रहा है. कहीं मूंछों के पोस्टर की जयपुर की सिविल लाइन्स में चर्चा है तो कहीं भाजपा के प्रभारी राधामोहन अग्रवाल हनुमान बेनीवाल को 'चूहा' कह रहे हैं. अब बेनीवाल ने उन्हें जवाब तो दिया है, लेकिन सीधे 'पीटने' की बात कर दी. साक्षात्कार में बेनीवाल ने कहा, ''मैं नहीं जानता राधा मोहन अग्रवाल कौन हैं. ज़्यादा चूं- चपड़ करेगा तो राजस्थान में जूत खायेगा. उसको RLP के समर्थक जूते मारेंगे'' गौरतलब है कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल करीब 13000 वोटों से हार गईं हैं. उन्हें भाजपा के रेवंत राम डांगा ने हराया है. जीत के बात राजस्थान भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा था कि मैं अभी भीतर कह रहा था कि एक चूहे को हम लोगों ने पालकर के शेर बना दिया था और हमें एहसानमंद होना चाहिए खींवसर की जनता का कि उन्होंने उसको वापिस चूहा बना दिया है. यह एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि जितना वोट खींवसर में कांग्रेस और RLP को मिला है. भाजपा उससे अधिक वोटों से जीती है.