लंदन। एक हफ्ते से अधिक समय से हिंसा झेल रहे ब्रिटेन में बुधवार को राहत दिखाई दी। अप्रवासियों के खिलाफ हो रहा हिंसक प्रदर्शन शांत नजर आया। अप्रवासियों के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए हजारों की संख्या में नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारी सड़कों पर नजर आए।

पुलिस को आशंका थी कि कई जगह तनाव और बढ़ सकता है और हिंसा हो सकती है, क्योंकि इमिग्रेशन लॉ फर्म को निशाना बनाए जाने की आशंका थी। इसे लेकर पुलिस ने पहले ही कमर कस ली थी। लिवरपूल, लंदन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों पर माहौल शांति भरा रहा।

प्रदर्शनकारियों ने किया शरणार्थियों का स्वागत

अप्रवासियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी लंदन में एकत्र हुए और शरणार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने लंदन नस्लवाद के खिलाफ, 'प्रवासन अपराध नहीं' और 'धुर दक्षिणपंथ को रोको' जैसे नारे लगाए।

गौरतलब है कि साउथपोर्ट में डांस क्लास में चाकू से हमले में तीन बच्चियों की मौत के बाद ब्रिटेन कई वर्षों में देखी गई सबसे बड़ी सामाजिक अशांति से जूझ रहा है। रविवार को कई दंगाइयों ने उत्तरी ब्रिटेन में शरण चाहने वालों के आवास वाले होटलों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।