सांगोद, शनिवार को यहां श्यामपुरा रोड स्थित जेएलएन बीएड् कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं व व्याख्याताओं ने महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी लिया। इससे पहले व्याख्याता सीपी नागर ने कहा कि पत्रिका के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम हमेशा लोगों को जागरूक करने के साथ लोगों को प्रेरित करने का काम करते है। प्रकृति को हरा भरा करने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर पत्रिका का हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम भी लोगों को प्रेरणा दे रहा है। स्वयं राज्य की मौजूदा सरकार ने भी हरयाळो राजस्थान चलाकर अधिकाधिक पौधरोपण की बजट में घोषणा की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने व अपने परिजनों के जन्मदिन व कार्यक्रमों में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने व लोगों को पौधे लगाने को लेकर जागरूक करने पर जोर दिया। इस मौके पर संस्थान कोर्डिनेटर उज्मा बेग, निर्मल पंचाल, प्रशांत गोचर, कोमल शर्मा, शोएब खान, सत्यनारायण वैष्णव, असलम बेग आदि मौजूद रहे और परिसर में पौधे रोपे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं