आमजन भी क्यू आर कोड के जरिये फोटो भेज कर सकते है शिकायत 

बूंदी। स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय वीसी का आयोजन हुआ। वीसी में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई। वीसी में सभी ब्लॉक बीसीएमओ, बीपीएम, समस्त चिकित्सा अधिकारी, समस्त आशा सुपरवाइजर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे। डॉ. सामर ने बताया की वीसी में सबसे पहले राज्य स्तर के मौसमी बीमारी के नवाचार मरुधर एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ में  ऑडीके एप के जरिये की जाने वाली रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग के बारे स्टेप बाई स्टेप प्रशिक्षण दिया गया। डॉ सामर ने बताया की राज्य स्तर के इस नवाचार के जरिये डेंगू, मलेरिया, पर कंट्रोल किया जायेगा। मच्छरो के प्रजनन स्थल पर उनकी ब्रिडिंग रोकने के लिए मरुधर एप के जरिये कार्य किया जायेगा।
ऐसे काम करेगा एप 
सीएमएचओ डॉ सामर ने बताया की इस एप के जरिये एएनएम, आशा, सीएचओ  डिबीसी द्वारा जिओ टेकिंग फोटो लेकर एप में अपलोड किया जायेगा और संबंधित विभाग द्वारा उसका निस्तारण किया जायेगा। डॉ सामर ने बताया की इस एप के क्यूआर कोड के जरिये आमजन भी अपने क्षेत्र में जमा पानी, गंदगी, पाए लार्वा की शिकायत फोटो अपलोड कर कर सकते है। शिकायत मिलने पर उक्त एप के जरिये संबंधित अधिकारी को सूचना प्रेषित की जाएगी और दूसरे क्यू आर कोड के जरिये  सुचना और शिकायत का निस्तारण कर राज्य स्तर पर सुचना प्रेषित की जाएगी। इस एप में शिकायत से पूर्व और निस्तारण के पश्चात हुए कार्य के फोटो जिओ टेकिंग के साथ अपलोड किये जायेगे। जिससे शिकायत निवारण की पुष्टि हो सके डॉ. सामर ने बताया कि शुक्रवार को हुई वीसी में मछररोधी गतिविधियों की रिपोर्टिंग मरुधर एप के माध्यम से करने के लिए समस्त स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया। डॉ. सामर ने बताया की इस एप की मदद से अब विभाग मछररोधी गतिविधियों की रिपोर्ट जिओ टेकिंग के साथ की जाएगी। इस एप से यह फायदा होगा की की जिन क्षेत्रों में मछरो के लार्वा का घनत्व अधिक है। मछररोधी गतिविधियों में टीमों की संख्या बढ़ाकर मछररोधी गतिविधियां सम्पादित की जाएगी। इस एप के जरिये मानसून में मलेरिया डेंगू रोग का नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने मरुधर एप के संबंध में गंभीरता से गतिविधियों के संचालन के आदेश की पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश वीसी में दिए। बैठक में एनसीडी इत्यादि कार्यक्रमों पर भी विमर्श किया गया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा ने वीसी में मौसमी बीमारियों, मरुधर एप, सहित अन्य सभी कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रशिक्षित किया। वीसी मे जिला स्तरीय अधिकारियो सहित आईडीएसपी, एनएचएम यूनिट के सदस्य उपस्थित रहे।