नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट से तत्काल राहत नहीं मिली है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना ही पड़ेगा। कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के तर्क को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने इस पर फैसला 5 जून को सुनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में उन्हें कल सरेंडर करना ही पड़ेगा।कोर्ट में ईडी ने उनकी अंतरिम जमानत का विरोध किया। वहीं केजरीवाल की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा कि वह केवल सात दिनों की अंतरिम राहत की मांग कर रहे हैं।
CM केजरीवाल को कल तिहाड़ जेल में करना होगा सरेंडर, कोर्ट से नहीं मिली राहत; पढ़ें ED ने विरोध में क्या दिए तर्क
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_d2bf44f7e3d8c997d4023153315c99f8.webp)