ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार Comet को को नए फीचर्स के साथ लाया गया है। कंपनी ने कॉमेट को 7.4kW AC चार्जर के साथ ऑफर कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं और इस फीचर के साथ कॉमेट की क्‍या कीमत होगी। आइए जानते हैं।

एमजी मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को अपडेट दिया गया है। कंपनी की ओर से इस कार को फास्‍ट चार्जर के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है। एमजी मोटर्स ने कॉमेट को फास्‍ट चार्जर सुविधा के साथ किस कीमत पर पेश किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

फास्‍ट चार्जर के साथ आई MG Comet

एमजी मोटर्स भारत में तेजी से अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने कुछ समय पहले ही Hector और ZS EV के नए वेरिएंट्स को लॉन्‍च किया है। इसके बाद अब कंपनी की ओर से सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली कार कॉमेट को फास्‍ट चार्जर की सुविधा के साथ लॉन्‍च कर दिया है। एमजी की ओर से कॉमेट ईवी में लॉन्‍च के बाद से अभी तक सिर्फ 3.3 किलोवाट का एसी चार्जर मिलता था। लेकिन अब इसमें 7.4 किलोवाट का एसी चार्जर का विकल्‍प भी दिया गया है। हालांकि यह विकल्‍प सिर्फ टॉप के दो वेरिएंट्स एक्‍साइट और एक्‍सक्‍लूसिव एफसी में ही मिलेगा। कंपनी की ओर से फास्‍ट चार्जर का विकल्‍प दिए जाने के बाद इसकी जानकारी नहीं दी है कि फास्‍ट चार्जिंग से कार को कितने समय में चार्ज किया जा सकता है। फास्‍ट चार्जर का विकल्‍प दिए जाने के अलावा एमजी की ओर से कॉमेट में कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

कैसे हैं फीचर्स

जिन टॉप वेरिएंट्स में फास्‍ट चार्जिंग की सुविधा को ऑफर किया जा रहा है। उनमें रियर डिस्‍क ब्रेक, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ईएससी, हिल होल्‍ड कंट्रोल, बॉडी कलर्ड पावर फोल्‍डेबल विंग मिरर्स, टर्न इंडीकेटर इंटीग्रेटिड डीआरएल, क्रीप मोड जैसे फीचर्स को शामिल किया है।