बूंदी
केडीए मामले में जनता को भ्रमित कर रहे हैं विधायक -सुरेश अग्रवाल
बून्दी।केडीए मामले में विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा लगातार समाचार पत्रों में लगाई जा रहे हैं आरोपी को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित कांग्रेस विधायक व कांग्रेस सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मीडिया के माध्यम से जवाब मांगे। अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा में केडीए का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर भाजपा सरकार द्वारा रिव्यू के लिए राज्यपाल को पत्र सौपा गया था। वही वर्तमान बूंदी विधायक द्वारा किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई थी जिसके चलते बूंदी के 64 गांव और एक नगर पालिका कोटा केडीए में शामिल कर दिए गए उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में केडीए को 1593 करोड रुपए जारी किए गए थे। जिसमें से विधायक द्वारा एक भी पैसा इन गांवों के विकास में नहीं लगाने का आरोप लगाया है तो मैं पूछना चाहता हूं कि उसे समय कांग्रेस सरकार थी तो आखिर यह पैसा इन गांवों के विकास में क्यों नहीं लगाया जबकि वह खुद हारे हुए प्रत्याशी थे और सरकार में अच्छा वर्चस्व रखते थे तो बूंदी के विकास में उन्होंने क्या योगदान दिया । इसके साथी अग्रवाल ने कहां की केडीए मामले में वर्तमान कांग्रेस विधायक पूर्णतया जिम्मेदार हैं और आरोप लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केडीए मामले में विधायक हरिमोहन शर्मा का दोहरा चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है, वे झूठ बोलकर अपनी विफलता पर पर्दा डालना चाह रहे हैं। कांग्रेस सरकार में हर छोटे-मोटे विकास कार्य का श्रेय लेने वाले विधायक नगर परिषद के भ्रष्टाचार पर क्यों मौन है। शहर की दुर्दशा के लिए जितना कांग्रेस का बोर्ड जिम्मेदार है उतना ही विधायक भी जिम्मेदार है।