केशो राय पाटन कस्बे मे पूर्व पार्षद राकेश नामा व परिजनों द्वारा उनके पिता स्व श्री रमेश चंद्र नामा की चौथी पुण्यतिथि पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में  छात्राओं को निशुल्क पेन व अन्य सामग्री  वितरित की गई इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य किए गए तथा गायों को चारा डाला गया व रोगीयो को फल वितरित किए

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राकेश नामा के अलावा पूर्व पार्षद महेश नामा तथा वर्तमान पार्षद श्रीमती श्यामा बाई नामा हरजी केवट   राम सिंह सामाजिक कार्यकर्ता गणेश गुर्जर  रामचंद सैनी मुकेश जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे वहीं स्कूल प्रिंसिपल रचना चतुर्वेदी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे