Year-Ender-2023 आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मार्केट में लॉन्च हुई कई शानदार कारों की जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं। भारतीय बाजार में ये कार कुल चार ट्रिम्स- सिग्मा डेल्टा डेल्टा+ जेटा और अल्फा में आती है। इस कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है।

ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल कई दमदार कारें लॉन्च हुई है। इसमें कई प्रीमियम और एसयूवी कारें भी मौजूद है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मार्केट में लॉन्च हुई कई शानदार कारों की जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।

Maruti Fronx

भारतीय बाजार में ये कार कुल चार ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में आती है। इस कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है। इसमें दो इंजन ऑप्शन -1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट (100पीएस/148एनएम) माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल (90पीएस/113एनएम)मिलता है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है।