दीगोद.कस्बे में मुख्य रोड ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई । जिससे बाईक सवार 2 जने गम्भीर घायल हो गए ,जिनमे एक ने कोटा अस्पताल में उपचार के दोरान दम तोड़ दिया । वहीं कार चालक एयरबेग खुलने से बाल बाल बच गया । दीगोद थाना एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि रामराजपुरा निवासी कन्हेयालाल गोत्तम (55) और नरेद्र गुर्जर (25) सुल्तानपुर में किसी काम से आए थे । जहां से वापस अपने गाँव लोट रहे थे कि दीगोद अस्पताल के पास कोटा की और से तेज रफ्तार में आ रहे जीतेन्द्र मीणा निवासी कुम्हारिया छतरपुरा थाना अयाना की कार से आमने सामने की भिडंत हो गई । टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीँ दोनों बाईक सवार घायल होने के साथ कन्हेयालाल का एक पैर कटकर अलग हो गया । सुचना मिलते ही दीगोद थाना पुलिस मोके पर पहुची और पुलिस जीप से उन्हें दीगोद अस्पताल पहुचाया । जहाँ प्राथमिक उपचार कर घायलो को तुरंत 108 एम्बुलेंस से कोटा चिकित्सालय रेफर कर दिया । जहां उपचार के दोरान कन्हेयालाल गोतम ने दम तोड़ दिया ।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बाईक के बाद बिजली पोल को मारी टक्कर-
प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि बाइक । को टक्कर मारने के बाद असंतुलित कार ने वहां सडक किनारे लगे बिजली के पोल के भी टक्कर मार दी । जिससे पोल के 3 टुकड़े हो गए गनीमत यह रही तारो में बिजली नहीं चल रही थी । पोल के टक्कर के बाद कार ड्रेन में जा गिरी हालाँकि एयरबेग खुलने से कार चालक बच गया