लखनऊ। रविवार को प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर एवं गो फॉर गोमती संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक चिंतक डॉ विवेक तांगडी कि अगुवाई में आदि गंगा मां गोमती के स्वच्छता अभियान का प्रारंभ हुआ । 

इस अभियान के तहत आज प्राचीन लेटे हुए हनुमानजी मंदिर पंचवटी घाट पर देश ,धर्म तथा पर्यावरण की रक्षा के सत संकल्प संग संकल्प वाटिका की भी स्थापना की गई । डॉ तांगडी ने बताया की समाज तब तक सभ्य और सुसंस्कृत हो सकता है जब तक हम पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति नहीं जागरूक हो। मंदिर परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें सनातन धर्म के मूल आधार भगवान ब्रह्मा विष्णु एवं महेश के स्वरूप बरगद, पाकड़ और पीपल के पौधों का रोपण किया गया जिसे (हरशंकरी ) भी कहते हैं के नाम से संकल्प वाटिका स्थापित की गई । अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील कुमार उपस्थित थे। भारी संख्या मे युवाओं द्वारा इस अभियान को समर्थन मिल रहा है तथा प्रत्येक रविवार को पंचवटी घाट प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी मंदिर पर घाट की सफाई एवं नदी की सफाई का कार्यक्रम विगत 9 सप्ताह से जारी है । 

इस अवसर पर अभियान के विशेष सहयोगी भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक खरे, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अभिषेक तथा मंदिर ट्रस्ट के रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, आलोक कुशवाहा गो फॉर गोमती से आरजे प्रतीक, यशराज टंडन, सौरभ एवं मोहन मार्केट अमीनाबाद के अध्यक्ष मनविंदर पाल सिंह समेत अन्य गणमान्य युवा साथी उपस्थित रहे ।

 इस अभियान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के 18 सतसंकल्पों के साथ सभी को राष्ट्र जागरण एवं संस्कार जागरण हेतु शपथ भी कराई गई ।

 अभियान में मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीआईजी सुनील कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ी सेवा है और यह सेवा सीमाओं पर रहकर भी हो सकती है और देश मे स्वच्छता अभियान को गति देकर अपने आसपास स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर भी की जा सकती है ।

 अभिषेक खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी संकल्प वाटिका की स्थापना शहर के अन्य कई स्थानों पर भी की जाएगी और लोगों को राष्ट्रधर्म और पर्यावरण जागरुकता का संदेश देकर संकल्प कराया जाएगा ।