कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर कल मंगलवार को बड़े सियासी प्रोग्राम से परहेज किया गया है। डोटासरा जन्मदिन पर राजस्थान से बाहर हरियाणा में प्रचार करेंगे। डोटासरा जन्मदिन पर सियासी शक्ति प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। इस बार पायलट ने भी जन्मदिन पर राजस्थान में राजनीतिक ताकत दिखाने वाला प्रोग्राम नहीं किया था।डोटासरा ने कहा- मेरा जन्मदिन उतना महत्वपूर्ण नहीं है, हरियाणा में चुनाव चल रहे हैं, वहां पार्टी का प्रचार करूंगा। मैं 1 अक्टूबर को प्रचार करने के लिए हरियाणा में रहूंगा। प्रदेश की सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को आमजनता की समस्याओं और मांगों को पर सरकार को नींद से जगाने के लिए मंगलवार को कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे।डोटासरा ने कहा- सरकार के 10 महीने के कुशासन में आमजन के हित में कोई काम नहीं हुआ। आमजन की समस्याओं का निराकरण करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। कल सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां प्रदेश में किसानों को अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलवाने, बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश में माफियाओं के अवैध खनन करने पर रोक लगवाने, बढ़ते महिला अपराध और अत्याचारों की रोकथाम, युवाओं के लिए रोजगार तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को तुरन्त दुरूस्त करने, प्रधानमंत्री के वादे की अनुपालना करवा कर हरियाणा प्रदेश के बराबर पेट्रोल-डीजल की कीमतें करवाने, बढ़ती महंगाई की रोकथाम सहित 10 मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।