नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वे महंगाई के मुद्दे पर जनता के साथ है और वह चाहती है कि कीमत में गिरावट हो। यानी परोक्ष रूप से उन्होंने माना कि महंगाई जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि केंद्र सरकार महंगाई को कम करने का प्रयास भी कर रही है और इसका असर भी दिख रहा है। लेकिन कांग्रेस को महंगाई के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई हमेशा अपने उच्च स्तर पर रही है।