नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के शेयर्स में उछाल दर्ज हुआ है। कंपनी के शेयर्स में उछाल का नतीजा रहा कि कंपनी एक अच्छा प्रॉफिट दर्ज करवा पाई।
एजेंसी की खबरों के मुताबिक, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही में 5.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 46,500 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज करवाने में कामियाब हासिल की है। हालांकि, यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कंपनी में कॉस्ट कटिंग और ले-ऑफ की खबरों से मेटा का प्रॉफिट बढ़ने की उम्मीदें न के बराबर थीं।
कितना हुआ कंपनी को प्रॉफिट
कंपनी की इनकम रिपोर्ट (earnings report) से पता चला है कि कंपनी का लाभ 28.6 बिलियन डॉलर (लगभग 2,33,500 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू पर आ गया है।
कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जाहिर की खुशी
कंपनी के शेयर्स में उछाल और बढ़े हुए लाभ के बाद मेटा के सीईओ का बयान भी सामने आया है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमारी पहली तिमाही बढ़िया रही और हमारी कम्युनिटी आगे बढ़ रही है। हम पहले से ज्यादा कुशल बन रहे हैं और कंपनी को प्रतिस्पर्धा में आगे बनाए रखने के लिए कुछ बढ़िया प्रोडक्ट को ला सकते हैं। जुकरबर्ग ने 2023 साल को "year of efficiency" का टैग दिया है।