टाटा मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई दमदार हैचबैक सेडान और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। हाल में ही कंपनी की एसयूवी Tata Curvv को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इसके डिजाइन में क्या खासियत हो सकती है। आइए जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors जल्द ही अपनी नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इस Tata Curvv को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर देखा गया है। इसके नए फीचर की जानकारी भी मिल रही है। अब किस फीचर की जानकारी मिली है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं।
फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Tata Curvv
टाटा की जल्द लॉन्च होने वाली कूपे एसयूवी Tata Curvv को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार इस एसयूवी के एक्सटीरियर के एक बेहतरीन फीचर की जानकारी सामने आई है।
किस फीचर की जानकारी मिली
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इस कूपे एसयूवी में पैनोरमिक सनरुफ देने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसके कुछ वेरिएंट्स में ही इस फीचर को दिया जा सकता है।
मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी की नई एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स को भी दिया जाएगा जो मौजूदा Nexon, Harrier और Safari एसयूवी में भी ऑफर किए जाते हैं। इनमें फ्री फ्लोटिंग स्क्रीन, पतले सेंट्रल एसी वेंट्स, 4स्पोक स्टेयरिंग व्हील, टाटा का इलूमिनेटिड लोगो, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, ADAS जैसे फीचर्स को भी इसमें दिया जा सकता है।