प्रमुख समाचार
होम /पन्ना/मध्यप्रदेश
कोविड-19 की संभावित लहर की स्थिति में आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी परखने के उद्देश्य से सोमवार को माॅकड्रिल किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल सहित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आईसीयू व ऑक्सीजन बेड की क्षमता, वेंटीलेटर और मानव संसाधन के मापदण्ड पर मौजूद सुविधाओं का आंकलन किया गया।
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी संघ प्रिय ने जिला अस्पताल पहुंचकर माॅकड्रिल के माध्यम से कोविड से बचाव के लिए प्रारंभिक तैयारियों का जायजा लिया। आॅक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड और आॅक्सीजन बेड की स्थिति सहित दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान निर्बाध रूप से बिजली व्यवस्था और बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों द्वारा जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी जीवनरक्षक उपकरणों और दवाईयों सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को परखा गया। साथ ही वांछित आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया।