राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले किशन गोपाल छापरवाल (38) को एक बड़ा झटका लगा। आयकर विभाग ने उन्हें पिछले वित्तीय वर्ष में किए गए 12,23,90,086 रुपए के लेनदेन के लिए कर की मांग करते हुए नोटिस भेजा है

फोटोकॉपी की दुकान वाले मिला करोड़ों का नोटिस

करोड़ों रुपए के रिकवरी नोटिस मिलने के बाद दिव्यांग युवक किशन गोपाल छापरवाल ने अब भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। किशन ने उनके नाम से गुजरात के सूरत शहर में करोड़ों रुपए का लेनदेन करने वाली फर्म Shet Gems Pvt Ltd और दुष्यंत वैष्णव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

दुकानदार ने की जांच की मांग

छापरवाल अब आयकर विभाग और पुलिस अधिकारियों के बीच दर-दर भटक रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं। उनका दावा है कि लेन-देन करने वाले बदमाशों द्वारा उनके पैन नंबर का दुरुपयोग किया गया था। उन्होंने कहा कि वह कभी भी गुजरात के सूरत और अन्य जगहों पर नहीं गए, जहां से कथित रूप से लेनदेन हुआ था, जैसा कि आई-टी विभाग के दस्तावेज में दिखाया गया है।

दो बच्चों के पिता छापरवाल ने कहा कि जब उन्हें 28 मार्च को डाक से नोटिस मिला तो उन्होंने कुछ परिचितों से सलाह मांगी जिन्होंने उन्हें एक चार्टर्ड एकाउंटेंट से परामर्श करने के लिए कहा

12 करोड़ से ज्यादा रुपए का हुआ लेनदेन

पीड़ित कृष्ण गोपाल छापरवाल ने कहा कि सांगानेर में एक छोटी सी दुकान है मुझे 12 करोड़ 23 लॉख 90 हजार 86 रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस भेज दिया है। जिसे देखकर मेरे होश उड़ गए।

पीड़ित ने बताया कि सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दी है कि मेरे पैन कार्ड और आधार कार्ड से जिसने गलत काम किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए मुझे जो नोटिस मिला है उसमें मेरी सूरत में दो कंपनियां बताई गई है जिनसे मेरा कोई लेन-देन नहीं है। पीड़ित के अनुसार वह कभी सूरत गया ही नहीं