गुरदासपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गांव झंडेचक्क मोड़ से पुलिस ने कार सवार से भारी मात्रा में ठेका मार्का शराब बरामद की। आरोपित को थाना दीनानगर में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है
गश्त के दौरान शराब बरामद
एएसआई रूपिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना के आधार पर गांव झंडेचक्क मोड़ बाईपास से आरोपित अजय मसीह निवासी वार्ड नंबर-3, कुतबी नंगल, थाना सिविल लाइन बटाला को कार के साथ काबू किया गया। कार की तलाशी के दौरान पिछली सीट और डिग्गी में रखी ठेका मार्का शराब की 50 पेटियां बरामद हुईं।
उधर, एएसआई सोहन सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव रमबाल से आरोपित अजय निवासी अवांखा को 7500 एमएल अवैध शराब के साथ काबू किया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
18.10 लाख रुपए का लगाया चूना
आरोपित सरबजीत सिंह और बलदेव सिंह निवासी अचिंतकोट, थाना घरिंडा, जिला अमृतसर ने दोनों को विदेश भेजने का झांसा देकर 26 लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के काफी समय बाद भी उनके बच्चों को विदेश नहीं भेजा गया। जब उन्होंने आरोपितों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने 7.90 लाख रुपए लौटा दिए। बाकी के पैसे मांगने पर वे टालमटोल करते रहे। इसके चलते उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी