लाडली बहना योजना में रुपए लेने की शिकायत पर पवई कामन सर्विस सेन्टर सीज 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के तहत महिलाओं के लिए आवेदन संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं। इस कार्य के लिए सीएससी और एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान करने की व्यवस्था भी की गई है। आवेदन संबंधी कार्यों में पैसे की मांग करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। आज नगर परिषद पवई अंतर्गत कामन सर्विस सेन्टर में पहुंची महिलाओं से समग्र ई-केवायसी कार्य के लिए पैसे लेने की शिकायत मिलने पर टीम द्वारा सीएससी को सीज करने की कार्यवाही की गई है। संचालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। आगामी दिनों में भी शिकायत प्राप्त होने पर इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।