टेक्नो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Tecno POVA 6 Pro लॉन्च कर चुका है। आज इस फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है। इसी के साथ फोन की खरीदारी स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ करने का मौका होगा। 20 हजार रुपये तक के बजट में टेक्नो के नए फोन को चेक कर सकते हैं। फोन के साथ फ्री स्पीकर भी मिलेंगे।
टेक्नो के POVA 6 Pro स्मार्टफोन को अब भारतीय ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है।
आप इस फोन को आज से भारत में खरीद सकते हैं। फोन की खरीदारी स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ की जा सकती है।
डिवाइस को बैंक डिस्काउंट के साथ 17999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
टेक्नो फोन की कब लाइव होगी सेल
दरअसल, इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के साथ की जा सकेगी।
स्पेशल लॉन्च ऑफर में क्या मिल रहा खास
कंपनी अपने ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर स्पेशल लॉन्च ऑफर का फायदा भी दे रही है। इस फोन को बेस वेरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज के साथ 22998 एम आता है। टॉप वेरिएंट को 24,998 रुपये (12GB+256GB) एमआरपी के साथ लाया गया है।
फोन का सेल प्राइस (8GB+256GB) 19,999 रुपये और (12GB+256GB) 21,999 रुपये है।
फोन का दाम 2000 रुपये बैंक डिस्काउंट के बाद 8GB+256GB के लिए 17,999 रुपये और 12GB+256GB के लिए 19,999 रुपये होगा।